यामाहा मोटर इंडिया ने अपने Fascino 125 Fi और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर कैशबैक देने ऑफर शुरू किया है। ये दोनों ही स्कूटर फ्यूल एफिशिएंसी वाले स्कूटर है। यानी Fascino 125 Fi और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर दूसरे स्कूटरों के मुकाबले कम पेट्रोल यूज करते है और आपको ज्यादा दूरी तक पहुंचाते हैं। यामाहा के अनुसार उसका कैशबैक ऑफर वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में ही वैलिड होगा। अगर आप इन राज्यों में यामाहा के Fascino 125 Fi और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप यामाहा के कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यामहा मोटर इंडिया के अनुसार Fascino 125 Fi और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर ये ऑफर 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेगा। यानी अभी इस ऑफर को खत्म होने में 19 दिन बाकी है। वहीं यामाहा ने बताया कि, सिलेक्टव राज्यों में ये ऑफर यामाहा मोटर इंडिया की सभी डीलरशिप पर उपब्ल्ध है।

यामाहा ने इन दोनों ही हाइब्रिड स्कूटर में BS-6 मानक का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजक्शन Fi 125cc ब्लू कोर इंजन दिया है। जो 6,500rpm पर 8.2PS की पावर और 5,000rpm में 10.3NM का टॉर्क जनरेट करता है। हाइब्रिड यामाहा स्कूटर में हाइब्रिड पावर असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम, क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ये स्कूटर मॉडल साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच से भी लैस हैं। जो भारत में सभी यामाहा दोपहिया वाहनों के लिए एक मानक और अनिवार्य विशेषता है।

राज्यकैशबैक ऑफर
असम, नॉर्थ ईस्ट और बेस्ट बंगाल2500 रुपये कैशबैक Fascino 125 Fi Hybrid
महाराष्ट्र2500 रुपये कैशबैक Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid पर
तमिलनाडु5000 रुपये तक का कैशबैक Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid

यह भी पढ़ें: ये 150cc सेगमेंट के टॉप 3 स्कूटर जिनमें मिलता है स्टाइल, दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल

इन दोनों ही हाइब्रिड स्कूटर्स में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ नई डिज़ाइन की गई हेडलाइट दी गई है। स्कूटर में राइडर को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजिटल मीटर कंसोल और वाईएमसीसी-एक्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलाइट और वाईएमसीसी-एक्स सुविधाएँ केवल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध हैं