मानसून के आते ही सांप जैसे जानवर अपने ठीकानों से निकलर दूसरे गर्म स्थानों की तलाश में निकल पड़ते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें Hyundai Xcent सिडान कार के इंजन कम्पार्टमेंट में 8 फीट लंबा सांप निकला है। पॉलिमर न्यूज ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया है जिसमें साफ तौर पर इस घटना को देखा जा सकता है।
दरअसल, ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरुमला कस्बे का है। जहां पर बालाजी का मशहूर मंदिर है, यहीं पर एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। इस दौरान उन्होनें अपनी सिडान कार को मंदिर परिसर के ही पार्किंग लॉट में खड़ा किया था। मंदिर में दर्शन करने के बाद जब ये परिवार वापस आया तो वो कार से निकलने लगें।
थोड़ी दूर चलने पर ही कार के इंजन से कुछ अजीब आवाज आई, जिससे कार चालक को कुछ शक हुआ। उसने कार को सड़क पर खड़ा किया और जब उसने कार के इंजन का बोनट खोला तो उसके होश उड़ गएं। उसने देखा कि इंजन कम्पार्टमेंट में एक सांप फंसा हुआ था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सांप पकड़ने वाले को मंदिर से बुलाया गया।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, स्नेक कैचर को सांप पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार के इंजन को बंद कर के सांप पकड़ने वाले ने स्टीक से सांप को पकड़ने की तमाम कोशिशें की लेकिन वो इंजन कम्पार्टमेंट के भीतर की तरफ जा रहा था। आखिरकार सांप पकड़ने वाले ने अपने हाथ से सांप के पूंछ को पकड़ा तब उसे बाहर निकाला जा सका।
आकार में ये सांप काफी बड़ा था, देखने में ये तकरीबन 6 फीट लंबा लग रहा है। मानसून आने के बाद सांप इत्यादि के बिल में पानी भर जाता है। जिसके बाद वो सुरक्षित स्थान की तलाश में बाहर निलकते हैं। चूकिं ये कोल्ड ब्लडेड जानवर है तो इसे गर्म स्थान काफी आकर्षित करता है। यही कारण है कि ये सांप इंजन की गर्मी पाकर उसमें छिपने की कोशिश किया।