जर्मन वाहन निर्माता फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज एसयूवी टाइगुन को 23 सितंबर 2021 को लॉन्च किया था जिसके बाद इस कार को भारत में बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है।

कंपनी के मुताबिक लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही इस मिड साइज एसयूवी को 18 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग हासिल हो चुकी हैं जिसके मुताबिक लगभग 250 लोगों ने प्रतिदिन इस एसयूवी को बुक किया है।

कंपनी के मुताबिक, 2021 के लिए इस कार की बुकिंग पूरी हो चुकी है और कंपनी ने इस कार की बुकिंग को बंद कर दिया है लेकिन 2022 के लिए इसकी बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी।

फॉक्सवैगन ने अपनी इस नई मिड साइज एसयूवी को सात वेरिएंट के साथ चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है जिसमें पहला वेरिएंट कम्फर्ट लाइन, दूसरा वेरिएंट हाई लाइन, तीसरा वेरिएंट टॉप लाइन और चौथा वेरिएंट जीटी है जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक एडिशन में पेश किया गया है।

अगर आप भी पसंद करते हैं इस कार को और खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 2022 के लिए इस कार की बुकिंग शुरू होने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

सबसे पहले इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर और दूसरा इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला इंजन है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 3 सिलेंडर वाला इंजन 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर क्षमता वाला इंजन 4 सिलेंडर के साथ दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके साथ ही कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फॉक्सवैगन ताइगुन की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 17.49 लाख रुपये हो जाती है।