Volkswagen T-Roc Price & Features: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम SUV Volkswagen T-Roc को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये तय की गई है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर MG Hector और Hyundai Tucson जैसे वाहनों को टक्कर देगी।

Volkswagen T-Roc को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था। ये एसयूवी कंपनी की नई इंडिया 2.0 स्ट्रेटजी का हिस्सा है। इसकी बुकिंग की शुरुआत पहले से ही की जा चुकी है। इसकी लंबाई 4,234 mm, चौड़ाई 1,819 mm, उंचाई 1,573 mm और इसमें 2,590 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर पेश कर रही है, जिसे स्पेन से लाया जा रहा है। यही कारण है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।

मिलेंगे यह फीचर्स: नई Volkswagen T-Roc में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टू टोन स्टाइल एलॉय व्हील, विएना लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन: इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त Evo TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 150 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि इसमें कंपनी ने फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को शामिल नहीं किया गया है, ताकि इसकी कीमत में और भी इजाफा न हो जाए।

जहां तक सेफ्टी फीचर्स की बात है तो नई Volkswagen T-Roc में कंपनी ने 6 एयरबैग, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।