कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में लंबी माइलेज देने वाली बजट कारों के अलावा प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है।

मिड रेंज में आने वाली इन प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक है फॉक्सवैगन की पोलो कार जिसको दमदार इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

फॉक्सवैगन पोलो टर्बो एडिशन की शुरुआती कीमत 780,500 रुपये (एक्स शोरूम) है जो ऑन रोड होने पर 8,69,867 रुपये हो जाती है। अगर आप इस प्रीमियम हैचबैक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस कार को आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 7,82,867 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 87,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके बाद हर महीने 16,557 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस कार पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

फॉक्सवैगन पोलो टर्बो एडिशन पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फॉक्सवैगन पोलो के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 999 सीसी का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, रेन सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग दिए गए हैं।

फॉक्सवैगन पोलो टर्बो एडिशन की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।