Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai Motors और Honda Cars के बाद अब Volkswagen ने भी फेस्टिव सीजन में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा कर दी है। कंपनी का ये डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद कंपनी इसे आगे के लिए भी जारी रख सकती है।
फॉक्सवैगन इस ऑफर में 80,000 रुपये तक का फेस्टिवल डिस्काउंट दे रही है जो दो प्रीमियम कारों Virtus और Taigun पर मिल रहा है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट ऑफर में नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस को भी शामिल किया गया है।
फॉक्सवैगन फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर के बाद आप जान लीजिए इन दोनों कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ इनके इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Volkswagen Taigun
फॉक्सवैगन टाइगुन पर मिलने वाला डिस्काउंट इसके 30 से लेकर 80 हजार तक है जो इसके अलग अलग वेरिएंट पर दिया जा रहा है। कंपनी इसके 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है तो 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके टॉप स्पेक जीटी वेरिएंट वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जबकि इस वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर कंपनी सबसे ज्यादा 80,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Volkswagen Virtus
फॉक्सवैगन वर्टस एक प्रीमियम सेडान कार है जिसे खरीदने पर कंपनी 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और ये डिस्काउंट इस कार के कंफर्टलाइन और हाइलाइन वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके टॉप स्पेक जीटी ट्रिम पर कंपनी 10,000 रुपये तक के लाभ दे रही है।
आवश्यक सूचना: फॉक्सवैगन का ये फेस्टिवल डिस्काउंट देश के अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है इसलिए डिस्काउंट ऑफर के जरिए इन कारों को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी फॉक्सवैगन डीलरशिप पर जाकर इन ऑफर की डिटेल हासिल कर लें।