इटली की टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी अपने आकर्षक और यूनिक डिजाइन वाले स्कूटर के लिए जानी जाती है जिसके स्कूटर को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है।
कंपनी अपने स्कूटरों में किए जाने वाले प्रयोगों को जारी रखते हुए हुए कंपनी ने अपने नए लॉन्च होने वाले स्कूटर के साथ भी एक प्रयोग किया है। जिसमें कंपनी ने अमेरिका के पॉपुलर गायक जस्टिन बीबर के साथ मिलकर अपना स्कूटर तैयार किया है।
इस स्कूटर की सबसे खास बात है कि इसके डिजाइन को खुद जस्टिन बीबर ने ने ही तैयार किया है। ये स्कूटर देखने में कंपनी के मौजूदा स्कूटर वेस्पा जैसे ही लग रहे हैं लेकिन इनके डिजाइन और ग्राफिक्स में काफी चेंज किया गया है।
जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किए गए इन स्कूटर को कंपनी ने नाम भी जस्टिन बीबर का ही दिया है जिसमें स्कूटर को जस्टिन बीबर एक्स एडिशन नाम दिया गया है। इस जस्टिन बीबर एक्स एडिशन स्कूटर को कंपनी तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी।
जस्टिन बीबर एक्स एडिशन को जिन तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा इसमें पहला इंजन 100 सीसी, दूसरा इंजन 125 सीसी और तीसरा इंजन 150 सीसी पावर वाला होगा।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
जस्टिन बीबर एक्स एडिशन स्कूटर के तीनों वेरिएंट की एक और खासियत है कि इन तीनों इंजन वेरिएंट वाले स्कूटर को जस्टिन बीबर ने सिर्फ व्हाइट कलर थीम के साथ बनाया है जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम स्कूटर का लुक देता है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ 12 इंच के अलॉय व्हील को जोड़ा गया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर को लगाया जाएगा।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें हेडलैंप, टेल लैंप, और टर्न इंडिकेटर में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, जैसे फीचर्स को दे सकती है।
कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को 1.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।