Piaggio India अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए Vespa Elegante 149 को नए BS6 इंजन के साथ लांच करने जा रही है। इस स्कूटर से जुड़ी कुछ तकनीकी जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी इस स्कूटर में इंजन की कैपिसिटी को 1cc तक कम किया है, हालांकि इससे स्कूटर का पावर ऑउटपुट पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले बढ़ गया है।
सबसे बड़ा बदलाव कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन में किया है, अब इस स्कूटर में 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है, जो कि पहले 150cc का इंजन इस्तेमाल किया जाता था। यह नया इंजन 10.46 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि पिछला BS4 इंजन 10.06 PS की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
इंजन अपडेट के अलावा इस स्कूटर में अन्य कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसे ही सर्कूलर हेडलैंप, विकल्प के तौर पर ब्लैक टिंटेड फ्लाइस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा इसमें लैदर फीनिश सीट और Elegante का बैज दिया गया है। इस स्कूटर के साथ कुछ एक्सेसरीज को भी शामिल किया गया है जैसे बंपर गार्ड, पेरिमीटर फिक्सिंग किट, सीट इत्यादि।
इस स्कूटर के साइज इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इसकी लंबाई 1,770 mm, चौड़ाई 690mm और उंचाई 1,140 mm है। इसके फ्रंट में सिंगल साइड ऑर्म सस्पेंशन और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर को जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि नए इंजन अपडेट के बाद इस स्कूटर की कीमत में बदलाव हो सकता है। भारतीय बाजार में बीते 1 अप्रैल को नए BS6 उत्सर्जन मानक को लागू किया गया है। लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां समय पर अपने वाहनों को अपडेट कर लांच नहीं कर सकी है। अब