कोमाकी ने इंडिया में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल और Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कोमानी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये रखी गई है। कंपनी ने Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो स्टाइल दी है। वहीं Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए है जो किसी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलता। आइए जानते है कोमाकी के Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…

26 जनवरी को डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर – कोमानी का Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 जनवरी को कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप खरीदना चाहते है तो कोमाकी की नजदीकी एजेंसी पर विजिट करनी होगी और अपने पसंद के कलर का Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे।

Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन – कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक वेस्पा जैसा दिखता है। रियर साइड में कोल पर लगा लोगो भी पिआजिओ जैसा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर लैंप, एलईडी टेललाइट, फ्रंट स्टोरेज, फॉ लैदर से ढंगी दो हिस्सों में बंटी सीट्स दिए हैं जो इसे ओल्ड स्कूटर का लुक देती है। कोमाकी वेनिस 9 रंगों – ब्राइट ऑरेंज, प्योर व्हाइट, प्योर गोल्ड, स्टील ग्रे, जेट ब्लैक, आइकॉनिक येल्लो और ग्रनाइट रैड में उपलब्ध है।

Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ और म्यूजिक सिस्टम कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, डबल फ्लैश, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड और स्पोर्ट्स मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेल्फ-डायगनॉसिस तकनीक, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी ग्राहकों को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Komaki Ranger: देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक जो सिंगल चार्ज में देगी 200 km तक की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक – वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.9 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलोवाट-आर-इलेक्ट्रिक मोटर दी है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किमी की रेंज देता है। साथ ही सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS डुअल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर सस्पेंशन दिया गया है।