Vehicle Registration in June 2020: देश इस समय कोरोना महामारी के दौर से जूझ रहा है, जिसके चलते वाहनों की बिक्री में भी भारी कमी देखने को मिल रही है। इस बीच देश के ऑटो सेक्टर से एक राहत भरी खबर यह आई है कि बीते मई महीने के मुकाबले जून महीने में वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में शानदार इजाफा देखा गया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (FADA) ने वाहनों की मासिक रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट को जारी करते इस बात की जानकारी दी है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार इस साल बीते मई महीने में देश महज 2,02,697 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया था, जबकि जून महीने में कुल 9,84,395 वाहनों का पंजीकरण किया गया है। मौजूदा कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए इस इजाफे को बेहतर माना जा रहा है। मई के मुकाबले जून महीने में तकरीबन 400 गुना ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

हालांकि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में तकरीबन 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल 2019 के जून महीने में देश कुल 16,97,166 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार बीते जून महीने में देश में कुल 1,26,417 कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो कि मई महीने में महज 30,749 वाहन ही थें।

इसके अलावां बीते जून महीने में देश कुल 7,90,118 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जो कि मई महीने में महज 159,039 वाहन ही थें। दोपहिया और चारपहिया दोनों सेग्मेंट में पिछले साल के मुकाबले वाहनों के रजिस्ट्रेशन में भारी कमी आई है। इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस का संक्रमण है, लोग अपने घरों से कम से कम निकल रहे हैं इसके अलावां देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का भी असर देखने को मिल रहा है।

रजिस्ट्रेशन बढ़ने की वजह: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट आशीष हर्षराज काले का कहना है कि “अनलॉक 1.0 के बाद देश के ग्रामीण इलाकों में वाहनों की डिमांड में तेजी देखने को मिली है, इसके अलावां जून महीने में थोड़ी और ढ़ील मिली जिसके बाद लोगों ने वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।” हालांकि सामान्य तौर पर हुए रजिस्ट्रेशन के मुकाबले आंकड़े अभी भी कम है, लेकिन उम्मीद है कि समय के साथ स्थिति बेहतर होगी।