एक अदद कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है। हर कोई चाहता है कि वो अपनी खुद की कार में सफर करे, लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बजट के चलते लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप Maruti की शानदार कारें बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी अपने यूज्ड कार फर्म Truvalue के माध्यम से Hero Splendor से भी कम कीमत में Maruti Wagonr और Swift Dzire जैसी कारें बेच रही है। आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –
Maruti Dzire: देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सिडान कार Dzire के डीजल वर्जन का सेकेंडा वैरिएंट VDI इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Truvalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2009 का मॉडल है और अब तक 1,42,345 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 1.45 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Swift: मारुति की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2011 का मॉडल है और अब तक 1,40,412 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 1.25 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti WagonR: यह हमारी इस सूची की सबसे सस्ती कार है। कंपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति वैनआर को आप Hero Splendor बाइक से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2005 का मॉडल है और अब तक यह कार 97,339 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 65,000 रुपये तय की गई है।
नोट: Truvalue के ऑउलेट्स देश भर में है और आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपने बजट के अनुसार पसंद की कारों का चुनाव कर सकते हैं। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है। यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई हैं वो Truvalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है और यह सभी कारें लखनऊ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।