Used Mahindra SUV: भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस सेग्मेंट में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां खासी मशहूर हैं। लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बजट के चलते लोग एसयूवी वाहन नहीं खरीद पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के माध्यम से बेहद ही कम कीमत में पुराने मॉडलों को खरीद कर अपने शौक पूरे कर सकते हैं। इस समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Maruti Alto से भी कम दाम में मिल रही है Mahindra Scorpio और XUV 500 जैसी एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में –
Mahindra XUV500: महिंद्रा की मशहूर एक्सयूवी 500 भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह W6 डीजल वैरिएंट है और 2013 का मॉडल है। अब तक यह एसयूवी 89,696 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इस एसयूवी को इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 4.02 लाख रुपये तय की गई है।
Mahindra Bolero: कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी मॉडल बोलेरो भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह 2006 का मॉडल है और अब तक 81,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस एसयूवी को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 3 लाख रुपये तय की गई है।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा की ऑल टाम फेवरेट स्कॉर्पियो हमारी इस सूची की सबसे सस्ती एसयूवी है, इसकी कीमत Maruti Alto से भी कम है। दी गई जानकारी के अनुसार यह 1,88,000 किलोमीटर तक चल चुकी है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत महज 2.50 लाख रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर वाहनों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके दस्तावेज और कंडीशन के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद ही जरूरी होता है। इसके अलावां बिना वाहन देखे या वाहन मालिक से मिले और पूरी जांच किए बगैर किसी भी तरह के ऑनलाइन पैसों का स्थानांतरण न करें। यह सभी गाड़ियां दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।