Used Royal Enfield Bike in Cheapest price: बात जब परफॉर्मेंस बाइक्स की होती है तो रॉयल एनफील्ड का जिक्र होना लाजमी है। एक अदद रॉयल एनफील्ड बुलेट की चाहत तकरीबन हर युवा की होती है। लेकिन कई बार इसकी उंची कीमत के चलते लोग अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी करना चाहते हैं तो आप OLX से बेहद ही कम कीमत में यूज्ड रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में —

Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड की बुलेट मॉडल शुरु से ही खासी लोकप्रिय रही है। ओएलएक्स वेबसाइट पर ये बाइक बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 1994 का मॉडल है और अब तक इसने 45,954 किलोमीटर का सफर किया है। इस बाइक की कीमत महज 40,000 रुपये तय की गई है।

Royal Enfield Thunderbird: रॉयल एनफील्ड की बेहतरी क्रूजर बाइक थंडरबर्ड भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्घ है। इस बाइक में कंपनी ने 350 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2005 का मॉडल है और अब तक इसने 45,000 किलोमीटर का सफर किया है। इस बाइक की कीमत महज 39,999 रुपये तय की गई है।

Royal Enfield Thunderbird: थंडरबर्ड का एक और मॉडल बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये भी 350 सीसी का मॉडल है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2006 का मॉडल है और अब तक इसने 12,669 किलोमीटर का सफर किया है। इस बाइक की कीमत महज 36,000 रुपये तय की गई है।

Royal Enfield Thunderbird: ये इस वेबसाइट पर उपलब्ध सबसे कम कीमत की थंडरबर्ड बाइक है। इसमें भी कंपनी ने 350 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2002 का मॉडल है और अब तक इसने 46,900 किलोमीटर का सफर किया है। इस बाइक की कीमत महज 29,900 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो OLX वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और विशेषकर दस्तावेजों की जांच करना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए बाइक्स को खरीदने से पहले पूरी तस्दीक अवश्य करें। ये सभी बाइक्स दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।