Used Cheapest Bike Online: एक अदद बाइक का सपना तकरीबन हर युवा का होता है, खासकर हर कोई Royal Enfield की शाही सवारी का मजा लेना चाहता है। यदि आप भी एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और बजट आपके आड़े आ रहा है तो आप बेहद कम कीमत में बाइक खरीद सकते हैं। Droom नाम की वेबसाइट पर होंडा एक्टिवा की आधी कीमत में यूज्ड Royal Enfield बुलेट और TVS Apache जैसी बाइक्स बिक रही हैं। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में —
Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड की बेहतरीन परफॉर्मेंस बाइक बुलेट इलेक्ट्रा इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक में 350cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है और ये बाइक 2005 का मॉडल है। अब तक ये बाइक 2,60,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है इसकी कीमत 54,300 रुपये तय की गई है।
Royal Enfield Thunderbird: रॉयल एनफील्ड की लोकप्रिय क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक अब तक 35,000 किलोमीटर चल चुकी है और ये 2011 का मॉडल है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 50,000 रुपये तय की गई है।
TVS Apache: टीवीएस मोटर्स की मशहूर स्पोर्ट बाइक Apache RTR 180 भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2013 का मॉडल है और अब तक ये बाइक 30,321 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत Honda Activa की कीमत की भी आधी है। इस बाइक की कीमत महज 32,505 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और दस्तावेजों की जांच करना बेहद जरूरी होता है। यहां पर जो बाइक्स लिस्टेड की गई हैं वो दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।