Used Cheapest Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हैचबैक से लेकर सिडान तक तकरीबन हर सेग्मेंट में लीडिंग कार मेकर है। कंपनी अपने यूज्ड कार फर्म ‘True Value’ के माध्मय से देश भर में बेहद ही कम कीमत में Maruti Wagon R और Swift Dzire जैसी कारों को बेच रही है। आप भी महज 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में इन कारों को घर ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं आप कैसे खरीद पाएंगे इन कारों को —
Maruti Swift Dzire LXI: मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल सिडान कार Swift Dzire अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। बीते साल कंपनी ने इसके नए संस्करण को बाजार में पेश किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। True Value वेबसाइट पर इसका पेट्रोल वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2012 का मॉडल है और अब तक ये 85,648 किलोमीटर चली है। इसकी कीमत महज 4,25,000 रुपये तय की गई है। इसके साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग भी दे रही है।
Maruti Ritz VDI: मारुति की दूसरी सबसे मशहूर हैचबैक कार Maruti Ritz भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2012 का मॉडल है और अब तक ये 62,554 किलोमीटर चली है। इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 2,50,000 रुपये तय की गई है। इसके साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग भी दे रही है।
Maruti Swift LXI: हैचबैक कारों में मारुति स्विफ्ट का कोई जवाब नहीं है। बीते साल कंपनी ने इसके नए संस्करण को बाजार में उतारा था। नए डिजाइन और लुक के चलते ये कार काफी पसंद की जाती है। ये कार भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्घ है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2010 का मॉडल है और अब तक ये 85,787 किलोमीटर चली है। इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 2,05,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Wagon R LXI: हमारी इस फेहरिस्त में कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली ये सबसे सस्ती कार है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2007 का मॉडल है और अब तक ये 1,22,412 किलोमीटर चली है। इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 1,25,000 रुपये तय की गई है। ये पेट्रोल वैरिएंट की कार है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ‘True Value’ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और विशेषकर दस्तावेजों की जांच करना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए कारों को खरीदने से पहले पूरी तस्दीक अवश्य करें। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।