Used Cheapest Cars in India: भारतीय बाजार में प्रीमियम कारों की डिमांड हमेशा रहती है। बेहतरीन लुक, पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के चलते लोग इन कारों को काफी पसंद करते हैं। Hyundai I20 से लेकर Honda Civic जैसी कारें अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा मशहूर हैं। लेकिन उंची कीमत के कारण कई बार लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन OLX पर ये कारें महज 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में —
Hyundai i20: हुंडई की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार i20 के डीजल वर्जन का Asta मॉडल इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2013 का मॉडल है और ये अब तक 71,000 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इसकी कीमत 4,90,000 रुपये तय की गई है। ये कार हैदराबाद, तेलंगाना में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Hyundai Verna: हुंडई की एंट्री लेवल सिडान कार Verna के डीजल वर्जन का SX मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2012 का मॉडल है और अब तक इस कार ने 74,000 किलोमीटर का सफर किया है। इस कार में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का CRDi इंजन का प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 4,20,000 रुपये तय की गई है। ये कार गुरुग्राम, हरियाणा में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Honda Civic: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की प्रीमियम सिडान कार Civic भी बेहद कम दाम में इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये CNG हाइब्रिड वर्जन है। ये कार 2008 का मॉडल है और अब तक ये कार 85,000 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इसकी कीमत 2,20,000 रुपये तय की गई है। ये कार राजकोट, गुजरात में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Ford Figo: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की मशहूर हैचबैक कार फिगो भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिगो के डीजल संस्करण का Titanium वैरिंएट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार अब तक 85,000 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है और ये 2010 का मॉडल है। इस कार की कीमत महज 2,05,000 रुपये तय की गई है। ये कार हैदराबाद, तेलंगाना में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ‘OLX’ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदते समय उनके कंडीशन और इस्तावेजों की तस्दीक करना बेहद जरुरी होता है।