अगर आप सेकेंड हैंड कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए डिजिटली कई प्लेटफॉर्म हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप जाकर कम पैसे में स्कूटी खरीद सकते हैं।
दरअसल, ड्रूम की वेबसाइट पर कई ऐसी सस्ती स्कूटी की डील है। इस स्कूटी को लुधियाना में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये स्कूटी 21 हजार 800 किलोमीटर चल चुकी है। इसके कीमत की बात करें तो 30 हजार रुपये से भी कम 29,300 रुपये है। अगर माइलेज की बात करें तो 60 KMPL, इंजन 109.19 cc, मैक्स पावर 8 bhp और व्हील साइज 12 Inch है।
इस स्कूटी के लिए टोकन अमाउंट के तौर पर 1095 रुपये खर्च करने होंगे। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल भी है। ये अमाउंट डील पूरी नहीं होने पर लौटा दिया जाएगा।
फरवरी में ऑफर की भरमार: आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) फरवरी महीने में अधिकतर दो पहिया वाहनों पर ऑफर्स दे रही है। इसके तहत बिना डाउनपेमेंट और डॉक्युमेंटेशन के भी आप स्कूटी या बाइक को घर ले जा सकते हैं।
वहीं, अगर आप चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल जाएगा। होंडा ने इन ऑफर्स की शुरुआत 20 साल पूरे होने पर की है। कंपनी के मुताबिक अपने 20वें वर्ष में उत्तर भारत में उसने 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन छू लिया है।