अगर आप स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो सेकेंड हैंड के विकल्प पर जोर देना चाहिए। सेकेंड हैंड में कम पैसे होने के बावजूद आप स्कूटी खरीद सकते हैं। स्कूटी खरीदने के लिए आपको 26 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
साल 2016 मॉडल की स्कूटी: ये स्कूटी Hero Maestro Edge है। नई में इस स्कूटी को खरीदने के लिए 55 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, अगर सेकेंड हैंड के विकल्प को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 26 हजार रुपये में मिल जाएगी। दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर ये डील उपलब्ध है।
ड्रूम पर जो Hero Maestro Edge स्कूटी बिक रही है वो साल 2016 मॉडल की है। पेट्रोल फ्यूल की इस स्कूटी का इंजन 110 सीसी है। वहीं, स्कूटी 42000 किलोमीटर चल चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में स्कूटी पहले ओनर द्वारा बेची जा रही है। स्कूटी की माइलेज 51 kmpl, मैक्स पावर 8.31 bhp और व्हील साइज 12 इंच है।
इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप डील की डिटेल देख सकते हैं। वहीं, सेलर्स से संपर्क के लिए आपको एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। मतलब ये कि अगर किसी वजह से डील पूरी नहीं हो पाती है तो आपके पैसे लौट जाएंगे। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड के लिए टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड स्कूटी या बाइक को खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले डील की डिटेल बिक्री की वेबसाइट पर देख लें। इसके बाद सेलर्स से संपर्क करें। सेलर्स द्वारा जो दावे किए गए हैं, उसका वेरिफिकेशन भी जरूरी है। वेरिफिकेशन के अलावा मैन्युफैक्चरिंग ईयर भी चेक कर लेना चाहिए। इससे अंदाजा लग जाता है कि गाड़ी कितनी पुरानी है।
वहीं, ये भी जानकारी जरूरी है कि स्कूटी पर किसी भी तरह का लोन तो नहीं चल रहा है। अगर पहले से लोन चल रहा है और ईएमआई की रकम अभी पूरी तरह से नहीं चुकाई गई है तो फिर डील पर आपको एक बार विचार करना होगा। ये देखना होगा कि कहीं आप जो सौदा करने जा रहे हैं वो घाटे का तो नहीं है। इसके अलावा स्कूटी की टेस्ट ड्राइव और कंडीशन की पड़ताल भी कर लें।