टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कम कीमत में आने वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत 52 हजार रुपये से शुरू होती है। इन कम बजट वाली बाइकों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं हीरो एचएफ डीलक्स के बारे में जो कम कीमत, हल्के वजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

हीरो एचएफ डीलक्स के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 59,890 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में 65,520 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं मगर आपका बजट कम है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है सेकंड हैंड बाइक।

सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स खरीदने के लिए आप यहां पढ़ सकते हैं उन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको मिल सकती है आधी से भी कम कीमत के अंदर। मगर उन ऑफर्स को जानने से पहले आप जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।

हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

कंपनी का दावा है कि इस हीरो एचएफ डीलक्स की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

बाइक के इंजन और माइलेज की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक पर आपको कम से कम बजट में अच्छे विकल्प कहां और कितनी कीमत में मिल रहे हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स का 2014 मॉडल OLX वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और 17 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक के लिए 18 हजार रुपये कीमत रखी गई है।

दूसरा ऑफर इस बाइक के 2015 मॉडल पर है जिसे QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और ये अब तक 18 हजार किलोमीटर चल चुकी है। अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको 20 हजार रुपये चुकाने होंगे।

आज का तीसरा ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट से लिया गया है। यहां हीरो एचएफ डीलक्स का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है और ये अब तक 19 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 22 हजार रुपये चुकाने होंगे।

आवश्यक सूचना: यहां बताए गए हीरो एचएफ डीलक्स के इन तीनों ऑफर्स को पढकर बाइक खरीदने से पहले बाइक के कागज और उसकी कंडीशन की जांच अच्छी तरह कर लें क्योंकि ऐसा न करने पर आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।