Used SUV in Cheapest Price: भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग सबसे तेजी से बढ़ रही है। आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और अपनी बहुउपयोगिता के चलते इस सेग्मेंट की गाड़ियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। प्रीमियम सेग्मेंट में Ford Endeavour का अपना अलग ही जलवा है, लेकिन उंची कीमत के चलते ज्यादातर लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन आप Droom वेबसाइट के माध्यम से बेहद ही कम कीमत में ऐसी शानदार एसयूवी को खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन एसयूवी के बारे में —
Mahindra Scorpio: महिंद्रा की शानदार एसयूवी स्कॉर्पियो अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। आज भी इसे काफी लोग पसंद करते हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये स्कॉर्पियो का 2.6 DX CRDE मॉडल है। इसका एक्सटीरियर ब्लैक रंग और इंटीरियर ग्रे कलर का है। ये 2005 मॉडल की एसयूवी है और अब तक ये 155,000 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी कीमत 2,14,426 रुपये तय की गई है।
Tata Safari: टाटा की मशहूर एसयूवी सफारी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ब्लैक कलर का है। मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स वाली ये एसयूवी 2004 का मॉडल है। इसके किलोमीटर के बारे में कोइ भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इसकी कीमत महज 1,15,000 रुपये तय की गई है।
Ford Endeavour: प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। गोल्डेन कलर की इस एसयूवी का इंटीरियर ग्रे कलर का है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये 2004 का मॉडल है और अब तक ये 1,32,234 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी कीमत 2,50,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Suzuki Gypsy: मारुति की शानदार एसयूवी जिप्सी जिसका प्रोडक्शन अब कंपनी ने बंद कर दिया है। ये भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका एक्सटीरियर व्हाइट कलर का है और इंटीरियर ग्रे कलर का, मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी 1989 का मॉडल है। अब तक ये 57,800 किलोमीटर चल चुकी है और इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 71,000 रुपये तय की गई है।
नोट: प्रीमियम रेंज में Ford Endeavour काफी लोकप्रिय है और आज भी इसकी काफी डिमांड है। यहां पर गाड़ियों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ड्रूम वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदते समय वाहन की स्थिति और दस्तावेजों की पूरी जांच करना बेहद जरूरी होता है।