Used Cheapest Bikes Online: भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इन दिनों लोग जितने नए वाहनों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं उतना ही रुझान उनका पुराने यानी सेकेंड हैंड वाहनों की कीमतों के बारे मे जानने का रहता हैं। सेकेंड हैंड वाहन उन लोगों के लिए नई उम्मीद की किरण जैसे होते हैं, जिनके पास बजट को लेकर हमेशा परेशानी रहते हैं। आइए आपको कुछ ऐाी ही सेकेंड हैंड बाइक के बारे में बताते हैं जिन्हें आप Droom नाम की वेबसाइट से नए प्राइस से कंपेयर करके खरीद सकते हैं और अपने वाहन की रीसेल वेल्यू भी पता लगा सकते हैं।
Bajaj Pulsar : बजाज पल्सर के भारत में बहुत लोग शौकिन हैं, या यह कहना गलत नहीं होगा कि यह बाइक युवाओं का सपना होती हैं अगर आप अपनी इस बाइक की रीसेल वेल्यू के बारे में पता करना चाहते या खरीदना चाहते हैं तो बता दें Droomनाम की वेबसाइट पर पल्सर का 2012 का मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत मात्र 20,000 रुपये रखी गई है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, और यह 35,947 Km तक चल चुकी है।
TVS Apache RTR: टीवीएस की बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे भी मात्र 18,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, और यह 14,270 Km तक चल चुकी है। बता दें, Apache RTR का यह मॉडल 2012 का है।
Hero Impulse: हीरो की इस बाइक को वेबसाइट पर मात्र 35,000 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है, Impulse इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल के लिए उपलब्ध है, और करीब 12,000 Km तक चल चुकी है। वही हीरो की यह बाइक 2012 का मॉडल है, जो सेल के लिए उपलब्ध है।
Honda CB Shine : इसके अलावा अगर आप होंडा की बाइक्स को खरीदना चाहते हैं तो Honda CB Shine 125cc डिस्क यहां मात्र 34,000 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। और यह करीब 16,330Km तक चल चुकी है। और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। यह 2016 का मॉडल है।