भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट और परफॉर्मेंस दोनों ही सेगमेंट को खूब क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन इन बाइक्स की कीमत ज्यादा होने के कारण युवा बस इस सपने को देखते ही रह जाते हैं। अगर आप भी इस तरह की बाइक्स के शौकिन हैं, और सस्ते दामों में ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप कम कीमत में एक शानदार बाइक खरीद सकते हैं। Droom नाम की वेबसाइट पर से आप यूज्ड Bajaj Pulsar, Apache और Royal Enfield जैसी बाइक्स खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में-

1.TVS Apache : टीवीएस की मशहूर स्पोर्ट बाइक Apache इस वेबसाइट पर मात्र 32,500 हजार रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 160 सीसी की इंजन क्षमता वाली ये बाइक 2013 का मॉडल है और कुल 20,000 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है। बता दें, इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

2. Bajaj Pulsar: देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक बजाज की Pulsar 220 सीसी की बाइक भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे मात्र 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है। दी गई जानकारी के मुताबिक ये बाइक 2015 का मॉडल है और कुल 21,425 किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

3. Royal Enfield Thunderbird: इस वेबसाइट पर Royal Enfield की स्टाइलिश मॉडल Thunderbird 350cc बिक्री के लिये उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और कुल 21,000 किलोमीटर चल चुकी हैं। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 47,000 हजार रुपये रखी गई है।

4.Royal Enfield Bullet Electra: बाइक की इस लिस्ट में Enfield की किक स्टार्ट में आने वाली बाइक Electra 350 भी मौजूद है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और 17,965 किलोमीटर चली हुई है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत वेबसाइट पर 63,326 रुपये दी हुई है।

5. Royal Enfield Classic 350cc : इसके अलावा इसमें कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 का नाम भी शामिल है। ये भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिये मौजूद है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और कुल 72,000 किलोमीटर चली हुई है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 68,000 हजार रुपये दी गई है।