लॉकडाउन के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री थोड़ी रफ्तार पकड़ने लगी है। नई के साथ पुरानी कारों की भी मांग बढ़ गई है। कई वाहन निर्माता कंपनियां सेकेंड हैंड कार बाजार में उतर गई हैं। कंपनियां इन कारों को सर्टिफाइड कर फ्री सर्विस और वारंटी ऑफर करती हैं। सर्टिफाइड होने से इन कारों पर फाइनेंस भी मिल सकता है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नई के अलावा पुरानी कार खरीदने का भी मौका दे रही है। अपने True value स्टोर के जरिए मारुति पुरानी कारें बेचती है। इस समय Maruti Alto से भी कम दाम में Swift और WagonR जैसी पुरानी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। चलिए जानते हैं कितने रुपए में मिल रही है कौनसी कार।

Maruti Wagon R: यह गाड़ी मारुति की पुरानी कारों को बेचने वाली वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार 2011 मॉडल की है और 70,347 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें सीएनजी भी लगी हुई है। गाड़ी का यह LXI मॉडल है। गाड़ी को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत महज 1.30 लाख रुपये रखी गई है।

Maruti Swift: वेबसाइट पर स्विफ्ट का पेट्रोल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2010 मॉडल की है। अब तक 1,20,999 किलोमीटर तक चल चुकी इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 1.38 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti Alto 800: 2013 मॉडल की ऑल्टो 800 LXI को मारुति ट्रू वैल्यू 90 हजार रुपये में ऑफर कर रही है। कार को इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

Maruti Swift Dzire: वेबसाइट पर स्विफ्ट डिजायर का पेट्रोल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2010 मॉडल की है। अब तक 1,14,361 किलोमीटर तक चल चुकी इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 1.40 लाख रुपये तय की गई है।

Vitara Brezza: वेबसाइट पर विटारा ब्रेजा का डीजल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2016 मॉडल की है। अब तक 32,521 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 5.50 लाख रुपये तय की गई है।