टू व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें बजाज ऑटो से लेकर सुजुकी और यामाहा से लेकर होंडा तक की बाइक बड़ी संख्या में मिल जाती है। इस रेंज में हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं वो है Bajaj Pulsar RS200 जो अपने डिजाइन और स्पीड के चलते काफी सफलता हासिल कर चुकी है।

बजाज पल्सर आरएस 200 की शुरुआती कीमत 1.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,98,980 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं लेकिन बजट कम होने के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां उन ऑफर्स की डिटेल जान लें जिसमें ये बाइक आपको आधी से कम कीमत में मिल सकती है।

सेकेंड हैंड बजाज पल्सर आरएस 200 पर मिलने वाले जिन ऑफर्स की डिटेल हम आपको बता रहे हैं वो सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिए गए हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

Second Hand Bajaj Pulsar RS200 को खरीदने के लिए आपको पहला ऑफर मिल रहा है OLX वेबसाइट से जहां इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक के लिए 30,000 रुपये कीमत रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

Bajaj Pulsar RS200 Second Hand मॉडल को खरीदने का दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी गई है। बाइक को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

Used Bajaj Pulsar RS200 पर मिलने वाला तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है जहां इस बाइक का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

बजाज पल्सर आरएस 200 के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से किसी भी बाइक को खरीद सकते हैं लेकिन किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीद कर पेमेंट करने से पहले उसकी असली कंडीशन और पेपर्स को अच्छी तरह चेक कर लें, ऐसा न करने पर आपको बाइक में खराबी निकलने पर आर्थिक नुकसान हो सकता है।