Upcoming 2020 TVS Apache RTR 200: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Apache RTR 200 और RTR 160 के नए अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों बाइक्स में कंपनी नए फीचर्स और तकनीक का प्रयोग करेगी जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएंगे।

हाल ही में इंटरनेट पर इन बाइक्स के नए अवतार की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। जिसमें इस बाइक का बदला हुआ डिजाइन देखने को मिला है। इसमें नए LED हेडलैंप यूनिट का प्रयोग किया गया है। ऐसी भी खबरे आ रही हैं किपनी कंपनी RTR 200 4V में नए ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग कर सकती है। जो कि काफी हद तक कंपनी की मौजूदा स्कूटर NTorq 125 से मिलता जुलता होगा।

ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को नए बीएस6 इंजन से लैस करेगी। मौजूदा RTR 200 4V मॉडल में कंपनी 197.75cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर का प्रयोग कर रही है। जो कि 21PS की पावर और 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। यदि कंपनी इसमें बीएस6 इंजन का प्रयोग करती है तो इसकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर होगी।

इसके अलावा कंपनी इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी करेगी। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारों का मानना है कि नई TVS Apache RTR 200 की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये बाइक्स तकरीबन 10 से 15 हजार रुपये महंगी हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) है।