New Royal Enfield Classic: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield जल्द ही घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय मॉडल Classic के नए अवतार को पेश करने जा रही है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस बाइक में कंपनी नए BS-6 इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो कि न केवल इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा बल्कि इसका माइलेज भी बढ़ेगा। ऐसे ही इस बाइक में 5 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है तो आइये जानते हैं उनके बारे में —
1. नया प्लेटफॉर्म: टेस्टिंग के दौरान जो बाइक देखी गई है उसके अनुसार कंपनी ने इसमें नया ट्वीप डाउनपाइप क्रैडल फ्रेम का प्रयोग किया है। इसके चेचिस में भी बदलाव किया गया है। ये बाइक बिलकुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जिससे ये पहले से ज्यादा हल्की और बेहतर परफॉर्मेंस वाली होगी।
2. नया इंजन: हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें नए अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल करेगी। ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी मौजूदा 350 और 500 सीसी के इंजन को डिस्कंटीन्यू कर देगी इनके जगह पर केवल एक 350 वैरिएंट को नए इंजन के साथ पेश किया जाएगा। टेस्टिंग बाइक में जो इंजन प्रयोग किया गया है वो देखने में मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग है। इसके अलावा इसे नए मानक BS-6 के अनुसार तैयार किया गया है।
3. कॉस्मेटिक बदलाव: आने वाली नई Royal Enfield Classic में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी कर सकती है। हालांकि इसका बेसिक डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। लेकिन इसमें नए LED टेल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है। पुराने हाइलोजन लैंप के बजाय ये नया LED यूनिट इसके लुक को भी अलग कर देगा। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का स्पलिट सीट प्रयेाग किया गया है। इसमें नए ग्रैब रेल और छोट एग्जॉस्ट मफलर को शामिल किया गया है। नई क्लॉसिक में आपको डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमें आपको ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी मिलेगी।
4. सस्पेंसन और ब्रेक: नई Royal Enfield Classic के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ ही डुअल चैनल एबीएस भी बतौर स्टैंडर्ड मिल सकता है। इसके अलावा इसमें टेलेस्कोपिक सस्पेंसन के साथ अगले पहिए में गैस चार्ज शॉक ऑब्जर्वर मिलेगा। इसमें नए और बड़े स्प्रींग कॅवर का इस्तेमाल किया गया है।
5. कीमत: हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि नए इंजन और इन बदलाव के बाद इसकी कीमत में इजाफा जरूर होगा। रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है और इसे इस समय सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा हाल ही में लांच हुई Jawa Classic और Jawa 42 से मिल रही है।