Upcoming Cars 2023 भारत के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियां द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कार लॉन्च की जा रही हैं जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक शामिल है। जिसमें जिसमें आज हम बात कर रहे हैं अपकमिंग कार्स के बारे में जो जनवरी 2023 में लॉन्च हो सकती हैं।
अपकमिंग कार्स में जो कार लॉन्च हो सकती हैं उसमें Hyundai से लेकर Mahindra तक की सेडान शामिल हैं। जिसमें आप जानेंगे उनकी संभावित लॉन्च डेट से लेकर कीमत और फीचर्स तक की डिटेल।
Hyundai Grand i10 Nios Facelift
हुंडई आई नियोस अपनी कंपनी की पॉपुलर कार है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 1.2 लीटर इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इस फेसलिफ्ट वर्जन में सीएनजी किट का विकल्प भी दे सकती है।
Hyundai Aura Facelift
हुंडई ऑरा सेडान सेगमेंट में आने वाली कम बजट की कारों में एक है जिसका फेसलिफ्ट मॉडल हुंडई जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसलिफ्ट वेरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ सीएनजी किट का विकल्प भी मिलेगा।
BYD Atto 3
चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत के मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसकी बुकिंग विंडो भी खोल दी गई है। कंपनी इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू करेगी। कंपनी इस कार की ड्राइविं रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 521 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
MG Hector Facelift
एमजी मोटर्स भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इस फेसलिफ्ट वेरिएंट में कंपनी लेवल 2 ADAS सिस्टम देगी और इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मार्केट में उतारेगी।
Mahindra XUV 400
महिंद्रा एक्सयूवी 400 अपनी कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी जनवरी में आयोजित होने वाले 2023 Auto Expo में पेश करने के साथ ही लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 39.4 kWH क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।