टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियां एक तरफ अपनी वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ऑफर्स की घोषणा कर रही हैं तो दूसरी तरफ सितंबर महीने में अपनी नई बाइकों को लॉन्च करने वाली है जिसमें स्पोर्ट्स बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक शामिल हैं।
टू व्हीलर सेक्टर में चल रही लॉन्च की इन खबरों को ध्यान में रखते हुए आज हम उन बाइकों की डिटेल बता रहे हैं जो सितंबर महीने में देश के टू व्हीलर सेक्टर में एंट्री करने वाली हैं।
Hero XPulse 200T 4V
हीरो एक्स प्लस 200 टी 4वी एक एडवेंचर बाइक है जिसे कंपनी सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को कुछ हाईटेक फीचर्स के अलावा नए अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, न्यू लाइटिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड इंजन दिया जा सकता है।
2022 Bajaj Pulsar 150
बजाज पल्सर 150 बजाज ऑटो की बेस्ट सेलिंग बाइकों में आती है जिसका नया अवतार कंपनी बहुत जल्द मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक के ग्राफिक्स, फ्यूल टैंक के डिजाइन, लाइटिंग सिस्टम में बदलाव करने के साथ ही कंपनी इसमें अपडेटेड इंजन दे सकती है जो मौजूदा बाइक से ज्यादा माइलेज देने वाला होगा।
कंपनी ने इसके लॉन्च और कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी इस बाइक को सितंबर के आखिरी दिनों में 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।
Ultraviolette F77
अल्ट्रावायलेट एफ 77 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका प्रोटोटाइप कंपनी काफी पहले ही पेश कर चुकी है। कंपनी इस बाइक को सितंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये हो सकती है जिसमें 150 से 200 किलोमीटर रेंज मिलने की बात कही जा रही है।
Moto Morini
देश के बाइक सेक्टर में प्रीमियम बाइकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इतालवी बाइक ब्रांड मोटो मोरिनी भी भारत के मार्केट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। मोटो मोरिनी ने भारतीय कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपनी नई बाइकों को लॉन्च करने की पुष्टि की है।
कंपनी भारत में जिन बाइको को लॉन्च करने वाली है उसमें से चार बाइक 650 सीसी इंजन वाली क्रूजर और एडवेंचर बाइक होंगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी पहले एडवेंचर बाइक लॉन्च करेगी या क्रूजर बाइक। लेकिन इनमें से एक बाइक का सितंबर के आखिरी में लॉन्च होना तय माना जा रहा है।