Union Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यूनियन बजट पेश किया। इस दौरान उन्होनें बजट के भाषण में कहा कि सरकार नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा सकेगा। इस एक कार्ड को उपभोक्ता मेट्रो, बस, सबअर्बन रेलवे, टोल, पार्किंग, स्मार्ट सिटी और रिटेल शापिंग में भी कर सकेंगे।
बता दें कि ये नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी प्लान का हिस्सा है। इतना ही नहीं इस कार्ड में जो राशि जमा होगी उसका प्रयोग ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए भी किया जा सकेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, ये एक तरह का रुपे कार्ड होगा जो कि लोगों की जिंदगी को और भी आसान करेगा। इस कार्ड से लोग आसानी से पार्किंग शुल्क, बस, रेलवे और कैब इत्यादि की बुकिंग के लिए पेमेंट कर सकेंगे।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, हम भविष्य में कार्गो जैसी सेवाओं के लिए जल मार्ग को भी खोलने पर विचार कर रहे हैं। जिसका यातायात व्यवस्था को बहुत फायदा होगा। इस योजना से रेलवे, और सड़कों पर होने वाली भीड़ में भारी कमी आएगी और लोगों की यात्रा पहले से ज्यादा सुगम होगी।
सरकार पहले से ही वन नेशन वन डीएल, यानी कि एक देश एक ड्राइविंग लाइसेंस को लाने पर विचार कर रही है। इस योजना के अन्तर्गत एक नया ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा जो कि देश के सभी राज्यों में एक समान होगा। इससे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माण पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान करने में आसानी होगी।