Ultraviolet Automotive 24 नवंबर 2022 को अपनी पहली Electric Bike Ultraviolette F77 को देश के घरेलू बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक को कई चरणों के तहत पेश करेगी जिसमें सबसे पहले इसे बेंगलुरू में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इसे देश के दूसरे शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
भारत में लॉन्च करने के अलावा कंपनी इस बाइक को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में उतारने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी का दावा है कि आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाली Ultraviolette F77 Electric Bike को लॉन्च से पहले ही पूरे विश्व के 190 देशों से 70 हजार से ज्यादा प्री बुकिंग मिल चुकी है।
Ultraviolette F77 Variants
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव इस अल्ट्रावायलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारने वाली है जिसमें पहला वेरिएंट शैडो, दूसरा वेरिएंट एयर स्ट्राइक और तीसरा वेरिएंट लेजर है।
Ultraviolette F77 Battery and Motor
कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन बैटरी वाला बैटरी पैक दे रही है जिसके साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर 33.5 एचपी की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि नॉर्मल स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Ultraviolette F77 Range and Speed
इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 130 से 150 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 147 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा और 7.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Ultraviolette F77 Features
इस बाइक में कंपनी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऐप आधारित सर्विसेस, तीन राइड मोड, ऑल एलईडी लाइटिंग, डबल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, जैसे फीचर्स को देने वाली है।