टीवीएस मोटर्स कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब क्रूजर बाइक सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रहा है जिसके लिए कंपनी अपनी पहली क्रूजर बाइक पर तेजी के साथ काम कर रही है।

टीवीएस मोटर्स जिस क्रूजर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है उसको टीवीएस जेपलिन आर (TVS Zeppelin R) नाम दिया गया है। कंपनी अपनी इस क्रूजर बाइक को 2018 में आयोजित हुए ऑटो एक्स्पो में डिस्प्ले कर चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस जेपलिन आर बाइक अपने टेस्टिंग स्टेज में चल रही है जिसे दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी लॉन्च कर सकती है।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में कंपनी कुछ अपडेट के साथ वही इंजन इस्तेमाल करने वाली है जो टीवीएस अपाचे सीरीज में इस्तेमाल किया गया है।

टीवीएस जेपलिन आर में सिंगल सिलेंडर वाला 220 सीसी का इंजन दिया जा सकता है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित होगा। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंKTM RC 390 Finance Plan: आसान डाउन पेमेंट और EMI के साथ ले जाएं ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)

इस बाइक के डिजाइन और लुक के बारे में बात करें तो इसे कंपनी ने एग्रेसिव डिजाइन वाला बनाया है जो देखने में एक विदेशी बाइक जैसा लुक एंड फील देता है। बाइक में सिंगल पीस सीट के साथ एक लो एंगल फ्लैट हैंडलबार दिया गया है जो राइडर को आराम देगा। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

(ये भी पढ़ेंSuzuki Gixxer SF मात्र 30 से 42 हजार में हो सकती है आपकी, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान, पढ़ें क्या है ऑफर)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीवीएस कनेक्ट ऐप के जरिए कॉल, एसएमएस अलर्ट और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के साथ नेविगेशन और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

कीमत के बारे में अभी तक टीवीएस मोटर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीवीएस जेपलिन आर को कंपनी 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला, बजाज एवेंजर क्रूज 220, सुजुकी इंट्रूडर, जैसी बाइकों के साथ होना तय है।