TVS Zeppelin Price & Features:  देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors घरेलु बाजार में एक और पावरफुल बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बार अपनी नई बाइक TVS Zeppelin को लांच करने की योजना बना रही है। बता दें कि, इस बाइक को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

बताया जा रहा है कि, TVS Zeppelin का प्रोडक्शन वर्जन तैयार कर लिया गया है और बहुत जल्द ही ही इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस बाइक को कंपनी ने बिलकुल ही नया लुक दिया है, इसमें अप साइड डाउन फॉर्क, इंटीग्रेटेड स्टॉर्ट जेनरेटर (ISG) और एसिस्ट मोटर और HD कैमरा दिया गया है।

इस बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है और इसमें जो हेडलाइट यूनिट, स्वीच गियर और इंस्ट्रूूेमेंट कलस्टर ​दिया गया है उसका प्रयोग कंपनी ने अपनी Apache 200 में भी किया है। कुल मिलाकर फीचर्स और डिजाइन के मामले में ये बाइक युवाओं को बेहद पसंद आयेगी।

यदि इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 212cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि BS-VI मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। दरअसल ये वही इंजन है जिसका प्रयोग कंपनी ने Apache 200 में किया है लेकिन इसका बोर साइज बढ़ाकर इसकी क्यूबिक कैपिसिटी को 212 सीसी का कर दिया गया है। हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं

फिलहाल इस बाइक के प्रोजेक्ट पर कंपनी काम कर रही है और अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।