BS6 TVS XL100: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल XL100 के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। जिसकी कंपनी ने कीमत 41,783 रुपये तय की है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत 1,729 रुपये की ज्यादा रखी गई हैं। बता दें, TVS XL100 बीएस6 की कीमतों में बाकि बाइक्स की तुलना में काफी कम बढ़त देखने को मिली है। वहीं बीएस6 Dominar 400 की कीमतों में भी काफी कम इजाफा किया गया था।
TVS XL100 BS6 के पावर और टॉर्क में हुए बदलाव की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, वर्तमान में इस बाइक में 100cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 4.3hp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि बीएस 6 इंजन में फ्यूल इंजेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है। बता दें, इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है।
XL100 के इंस्ट्रूमेंट पैनल में फ्यूल इंजेक्शन इंडिकेटर के साथ-साथ कम ईंधन कम होने की वार्निंग का भी विकल्प मिलता है। वहीं इस बाइक के ईंधन टैंक की क्षमता चार लीटर है। जिसमें सीबीएस के साथ दोनों छोरों पर 110 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। XL100 रेंज TVS की किफायती दोपहिया वाहनों की रेंज में से एक है, जिसे कुछ बदलावो के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
देश भर की वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए मानक के अनुसार BS6 इंजन से अपडेट करने में लगी हैं। ऐसे में TVS Motors भी अपने वाहनों के रेंज को नए BS6 इंजन से अपडेट कर बाजार में पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी TVS Jupiter को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद कंपनी अब अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Radeon को लांच करने की तैयारी कर रही है।
खबर है कि BS6 TVS Radeon की कीमत 58,992 रुपये से शुरु होगी। जो कि मौजूदा BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 6,632 रुपये ज्यादा है। इसके अलावा स्पेशल एडिशन Radeon ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 61,992 रुपये बताई जा रही है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले 7,732 रुपये ज्यादा है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 64,992 रुपये होगी।