भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में बाइक के तमाम सेगमेंट मिलते हैं जिसमें माइलेज, क्रूजर, स्पोर्ट्स, जैसे कई वेरिएंट मौजूद हैं। लेकिन जिन बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड है वो हैं माइलेज वाली बाइक्स।
मगर बदलते वक्त के साथ अब लोग माइलेज के साथ स्टाइल वाली बाइक भी चाहते हैं ताकि कम कीमत में स्टाइल के साथ माइलेज भी मिल सके।
जिसको देखते हुए हम आपको बता रहे हैं उन दो बाइकों की पूरी डिटेल जो अपनी कंपनी की न सिर्फ माइलेज वाली बाइक हैं बल्कि स्टाइल में भी एकमद आगे हैं। जिसके लिए हमने चुना है टीवीएस स्पोर्ट और हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक को।
तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप बाइक खरीदते वक्त अपनी जरूरत का पूरा ध्यान रख सकें।
TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसको इसकी माइलेज और स्टाइल के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला किस स्टार्ट और दूसरा इलेक्ट्रिक स्टार्ट है।
टीवीएस ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 75 किलोमीटर का माइलेज देती है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
इसकी शुरुआती कीमत 56,130 रुपये है। टीवीएस इस बाइक को खरीदने पर इजी ईएमआई का ऑफर दे रही है जिसमें 2,085 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।
Hero Splendor ismart: हीरो स्पलेंडर कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है जो कम बजट में आकर देती है ज्यादा माइलेज। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला आई स्मार्ट ड्रम और दूसरा आई स्मार्ट डिस्क है।
हीरो ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 113.2 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9.15 पीएस की पावर और 9.89 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी माइलेज को लेकर दावा है कि यह बाइक 75 किलोमीटर की माइलेज देती है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 67,250 रुपये है। कंपनी की तरफ से इस बाइक को खरीदने पर इजी ईएमआई का ऑफर भी चल रहा है जो 2,528 रुपये से शुरू होती है।