देश में माइलेज वाली बाइकों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है लेकिन पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत के चलते इन बाइकों की बिक्री में और तेजी आई है। अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं क्योंकि हम बता रहे हैं देश की उन दो प्रमुख कंपनियों की बाइक की पूरी डिटेल।

जिसमें आपको उनकी कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें। इसके लिए हमने चुना है टीवीएस स्पोर्ट और हीरो एचएफ डीलक्स बाइक। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी बाइक कम बजट में देगी ज्यादा माइलेज।

TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग बाइक है जो अपनी माइलेज और लुक्स के चलते काफी पसंद की जाती है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और टायर ट्यूब वाले हैं। इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 76.4 किलोमीटर की माइलेज देती है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। लेकिन इंश्योरेंस के 3,901 रुपये और 2,100 रुपये आरटीओ अमाउंट देने के बाद ये बाइक 58,501 रुपये की ओन रोड कीमत वाली हो जाती है।

Hero HF Deluxe:  हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की सबसे सस्ती बाइक और बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है जिसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का  इंजन दिया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और दोनों टायर ट्यूब वाले हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर की माइलेज देती है।

इस बाइक की शुरुआती कीमत 48,950 रुपये है। लेकिन यही शुरुआती कीमत 3,848 रुपये इंश्योरेंस और 1,958 रुपये आरटीओ अमाउंट देने के बाद 54,756 रुपये हो जाती है।