TVS Sport Offer: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी की मशहूर कम्यूट बाइक TVS Sport को बेहद ही कम डाउनपेमेंट में दे रही है। इस बाइक को आप महज 4,999 रुपये के डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं। इसके अलावा बाइक की खरीद पर आपको 20 ग्राम चांदी का सिक्का भी मिलेगा।

कम्यूटर सेग्मेंट में TVS Sport काफी मशहूर बाइक है, अपने खास लुक, बेहतर माइलेज और उपयोगिता के चलते शहरी और ग्रामिण हर क्षेत्र में इस बाइक को पसंद किया जाता है। इस बाइक में कंपनी ने 99.7cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 7.4 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

इसमें कंपनी ने ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है। सबसे खास बात ये है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। कंपनी का दावा है कि ये TVS Sport एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।
इस बाइक के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

TVS Sport में कंपनी ने आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन तकनीक का भी बखूबी प्रयोग किया है। आकर्षक ग्राफिक्स के साथ सजी इस मोटरसाइकिल में एलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा एग्जॉस्ट गॉर्ड के तौर क्रोम प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। एनालॉग स्पीडोमीटर, शॉर्प कैरेक्टर लाइन, डुअल टोन बॉडी कलर इस बाइक की खूबसूरती और भी बढ़ा देते हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 35,330 रुपये तय की गई है। जब से कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया है तब से इसकी 24 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।