देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार मौका लेकर आई है। यदि आप भी एक लो बजट वाली कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही शानदार मौका है। TVS अपनी बेहतरीन कम्यूटर बाइक Sport-ELS को लो डाउनपेमेंट पर ऑफर कर रही है। इस बाइक को आप महज 4,999 रुपये में अपने घर ला सकते है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 99.7 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.8 PS की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इस बाइक में किक के साथ साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसा सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा ये बाइक 95 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी प्रदान करती है।
भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 35,000 रुपये तय की गई है। लेकिन आप इसे महज 4,999 रुपये के डाउनपेमेंट देने के बाद अपने घर ला सकते हैं। अन्य बची हुई राशि को आप आसानी मासिक किश्तों में दे सकते हैं। कम्यूटर सेग्मेंट में ये बाइक अपने लो मेंटेनेंस और बेहतरीन कीमत के चलते काफी मशहूर है।
नई TVS Sport-ELS के अगले हिस्से में कंपनी ने टेलेस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया है और पिछले हिस्से में कंपनी ने 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन को शामिल किया है। इस बाइक का कुल वजन 108.5 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अगले पहिए में 130 एमएम का ड्रम और पिछले पहिए में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया गया है।