TVS ने भारत में अपनी नई बाइक TVS Radeon भारत में लॉन्च कर दी है। यह एक किफायती बाइक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक पर भी अच्छी ग्रिप के लिए ब्लैक कलर के पैड दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें बीप के साथ साइड इंडिकेटर दिया गया है। यह BS4 इंजन के साथ आई है तो इसमें भी DLR डेटाइम रनिंग लाइट का फीचर दिया गया है। इस बाइक को 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके कलर हैं व्हाइट, बिज, पर्पल और ब्लैक। यह बाइक देखने में हीरो की स्पलैंडर जैसी लग रही है। टीवीएस का दावा है कि यह बाइक एक बार टैंक फुल कराने के बाद 690 किलोमीटर चली जाएगी।
कीमत: कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 48,400 रुपए रखी गई है। कंपनी का टारगेट पहले साल में 2 लाख Radeon सेल करने का है। आपको बता दें कि टीवीएस विक्टर से इसकी कीमत कम है टीवीएस विक्टर की कीमत 53,295 से 56,275 रुपए के बीच है। वहीं इसकी कीमत टीवीएस स्टार सिटी से थोड़ी ज्यादा है। टीवीएस स्टार सिटी की कीमत 45,991 से 52,070 रुपए के बीच है। यह कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम हैं।
इंजन: TVS Radeon में 110CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 RPM पर 8.3bHP की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 5,000RPM पर 8.7 Nm का है। बाइक में खास ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 18 इंच के व्हील दिए गए हैं।