टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर से लेकर महंगे हाइटेक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाले स्कूटर भी आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो कम बजट में ज्यादा माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता हो, तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर की डिटेल जिन्हें डिजाइन, माइलेज और कीमत के चलते पसंद किए जाते हैं।

इस स्कूटर कंपेयर में हमारे पास है Honda Grazia Vs TVS NTorq 125 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

TVS NTorq 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है जिसके 6 वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस एनटॉर्क 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

टीवीएस एनटॉर्क की शुरुआती कीमत 78,506 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 98,411 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Honda Grazia

होंडा ग्राजिया कम कीमत में आने वाला आकर्षक डिजाइन और माइलेज वाला स्कूटर है जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।

होंडा ग्राजिया में सिंगल सिलेंडर वाला 123.97 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.25 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज की बात करें तो होंडा का दावा है कि ये स्कूटर 54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

होंडा ग्राजिया की शुरुआती कीमत 81,211 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 88,536 रुपये हो जाती है।