TVS Ntorq 125 Race Edition: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Ntorq 125 का नया ‘Race’ एडिशन लांच किया है। नए फीचर्स और तकनीक से सजे इस स्कूटर की कीमत 62,995 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। ये नया स्कूटर स्टैंडर्ड मॉडल से तबकरीबन 3,000 रुपये महंगा है।

कंपनी ने नई Ntorq 125 Race एडिशन में T-शेप का LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया है। जो कि इस स्कूटर के फ्रंट लुक को स्पोर्टी बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने इसे नए यूनिक कलर विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। इसके बॉडी पैनल को रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर से सजाया गया है। इसके अलावा इसमें हजार्ड लाइट्स को भी शामिल किया गया है।

इन नए रंगों के साथ अब नई Ntorq कुल 8 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इनमें से 3 मैटेलिक कलर हैं और 5 मैटे फिनीश के साथ हैं। हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर को ड्रम ब्रेक के साथ भी बाजार में पेश किया था। जिसकी कीमत महज 58,552 रुपये तय की गई है। इन कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये स्कूटर पहले की तरह 124.8cc की क्षमता वाले सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन से लैस है। ये इंजन 9.4hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Jupiter के बाद नई Ntorq कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर को युवा काफी पसंद कर रहे हैं। बीते अगस्त महीने में इस स्कूटर ने बिक्री में काफी इजाफा दर्ज किया है। हालांकि अभी इस स्कूटर में कंपनी ने बीएस6 इंजन का प्रयोग नहीं किया है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सीधे तौर पर Honda Activa को टक्कर देगा।