TVS Ntorq 125 Price: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपने व्हीकल लाइन अप के कीमतों को अपडेट करते हुए नई BS6 TVS Ntorq 125 की कीमत में इजाफा किया है। हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। उस वक्त कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 7,500 रुपये का इजाफा किया था। इसके बाद पिछले महीने भी इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई थी। अब खबर है कि कंपनी फिर से इस स्कूटर की कीमत को बढ़ाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार नई TVS Ntorq 125 के सभी वैरिएंट्स की कीमत में तकरीबन 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। यह स्कूटर कुल तीन वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम, डिस्क और रेस एडिशन शामिल है। अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,885 रुपये हो गई है। वहीं डिस्क वैरिएंट की कीमत 71,885 रुपये और रेस एडिशन की कीमत 74,365 रुपये हो गई है। यह सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
कीमतों के अलावां कंपनी ने इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके अलावां डिजाइन के मामले में भी यह स्कूटर अपने पिछले BS4 मॉडल जैसी ही है। इसमें कंपनी ने 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.1bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है।
हालांकि इंजन अपडेट के बाद स्कूटर थोड़ी हैवी जरूर हो गई है, इसके अलावां कंपनी ने इस स्कूटर के फ्यूल टैंक को भी 5 लीटर से बढ़ाकर 5.8 लीटर का कर दिया है। इसके अलावां यह स्कूटर पहले जैसी ही है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल के साथ ही स्मार्टकनेक्टर फीचर दिया गया है, जिससे स्कूटर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।