TVS मोटर कंपनी ने अपनी स्कूटर Ntorq 125 को नए ड्रम ब्रेक के साथ अपडेट कर के लांच किया है। नई Ntorq 125 की शुरुआती कीमत अब 58,252 रुपये एक्सशोरू दिल्ली हो गई है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1,648 रुपये सस्ती है। कंपनी इस स्कूटर में से कुछ ऐसे फीचर्स को हटा दिया है जो कि बहुत ज्यादा उपयोग में नहीं आते थें, जिसके चलते स्कूटर की कीमत घट गई है।
कुछ राज्यों में तो इस स्कूटर की कीमत में 4,000 रुपये तक का अंतर देखने को मिलेगा। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया ताकि स्कूटर की बिक्री को और भी बढ़ाया जा सके। नई Ntorq 125 के बेस वैरिएंट में कंपनी अगले और पिछले दोनों पहियों में 130 mm का ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसके हाइ एंड वैरिएंट में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है।
कंपनी ने नई Ntorq 125 से इंजन किल स्वीच, अंडर सीट लाइट और USB चार्जिंग सॉकेट को हटा दिया है। इसके अलावा इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन और इंजन इत्यादि सब कुछ पहले ही की तरह है। बता दें कि, पिछले मॉडल में कंपनी ने ड्रम ब्रेक के जगह डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया था।
इस स्कूटर में कंपनी ने 124.8 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.27 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस स्कूटर का सस्पेंशन भी बेहद शानदार है जो कि आपको किसी भी तरह के रोड पर आरामदेह सफर का अहसास कराता है।
नई Ntorq 125 में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को लिंक कर सकते हैं। ये फीचर आपको नेविगेशन, कार अलर्ट और एसएमएस तक पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। इस स्कूटर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने जब से इसे भारतीय बाजार में लांच किया है तब से इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।