देश के टू-व्हीलर मार्केट में वैसे तो बाइक के कई सेगमेंट मौजूद हैं लेकिन जब बात होती है स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट की तब देश की एक प्रमुख कंपनी है जिसके बिना ये लिस्ट ये स्पोर्ट्स सेगमेंट अधूरा ही माना जाता है।

हम बात कर रहे हैं भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स की जिसने रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में एक बड़ी मार्केट बना रखी है। जिसमें आज हम कंपनी की एक ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक की बात कर रहे हैं जो न सिर्फ एक तेज रफ्तार बाइक है बल्कि डिजाइन के मामले में भी अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक में से एक है।

जी हां, वो बाइक है टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जिसपर कंपनी आकर्षक कैशबैक ऑफर और स्पेशल फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है ताकि स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोग आराम से इस बाइक को खरीद सकें। क्या है वो कैशबैक ऑफर और क्या है फाइनेंस स्कीम उसको जानने से पहले जान लीजिए बाइक की पूरी डिटेल।

टीवीएस ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक अपाचे आरटीआर 200 में सिंगल सिलेंडर वाला 197.75 सीसी का इंजन दिया है। ये इंजन अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड पर 20.82 पीएस और शहरी क्षेत्रों और बरसात में 17.32 पीएस की पावर जनरेट करता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

उसी तरह स्पोर्ट्स मोड में ये इंजन 17.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो शहरी क्षेत्र और बरसात के मौसम में 16.51 टॉर्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाते हुए इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 50.70 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.34 लाख रुपये हो जाती है। हालांकि इन बाइक की कीमत ऑन रोड होने पर और बढ़ जाती है।

टीवीएस द्वारा इस बाइक पर जारी की गई स्पेशल फाइनेंस स्कीम में आप इस बाइक पर 10 हजार रुपये का कैशबैक मिल सकता है लेकिन ये कैशबैक आपको तभी मिलेगा जब आप इस बाइक को ऑनलाइन बुक करके खरीदेंगे। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी टीवीएस डीलरशिप या कंपनी की हेल्पलाइन पर फोन कर सकते हैं।