बाइक के शौकीन लोगों के बीच Tvs Apache का खास क्रेज है। ये बाइक लंबे समय से युवाओं की पसंद बनी हुई है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर Apache बाइक के एडिशन लॉन्च कर रही है।

हालांकि, सेकेंड हैंड में ये बाइक 33 हजार रुपये में मिल रही है। हालांकि, ये मॉडल 2012 का है। इस बाइक को ड्रूम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। पेट्रोल इंजन की TVS Apache RTR 160cc बाइक करीब 55 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये बाइक हैदराबाद में बिक रही है।

इस बाइक की माइलेज 60 Kmpl, इंजन 159.7 cc, मैक्स पावर 15.2 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। इस बाइक को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बाइक की डील के लिए टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है।

टीवीएस मोटर ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल Apache RTR 160 4V के 2021 एडिशन को बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो एडिशन में उपलब्ध होगी।

इसके डिस्क ब्रेक एडिशन की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक एडिशन की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है। टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे।’’