TVS Motors Acquires Norton Motorcycles: दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है, कई देशों में लॉकडाउन को लागू किया गया है। इसी बीच देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। TVS Motor ने घोषणा की है कि, उसने ब्रिटिश कंपनी Norton Motorcyles का अधिग्रहण कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह डील 153 करोड़ रुपये में तय हुई है।
जानकारी के अनुसार यह सौदा TVS Motor की सहायह कंपनियों में से एक के माध्यम से किया गया है। इस अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक, सुदर्शन वेणु ने कहा, “TVS Motor के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है। नॉर्टन एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड है जो दुनिया भर में जाना जाता है, और वैश्विक स्तर पर इसकी उपस्थिति हमें एक शानदार अवसर प्रदान करती है। यह सौदा हमारे मोटरसाइकिल ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा।”
वेणु ने आगे कहा, “Norton अपनी विशिष्ट व्यावसायिक योजनाओं के साथ अपनी विशेष पहचान बनाए रखेगा। TVS Motor अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ मिलकर नॉर्टन मोटरसाइकिल ब्रांड की सफलता के लिए काम करेगी। हमें आशा है कि भविष्य में एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और इस बेहतर अवसर का लाभ उठाएंगे।”
बता दें कि, Norton Motorcyles ब्रिटेन का एक प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन हाल के दिनों में कंपनी परेशानी के दौर से गुजर रही थी। कंपनी के पास कैश फ्लो की समस्या था, जिसके चलते वो अपने ऑर्डर को पूरा करने में असमर्थ थी। वहीं कंपनी के पिछले मालिक स्टुअर्ट गार्नर को भी कथित तौर पर धोखाधड़ी के कई मामलों के लिए जांच के दायरे में रखा गया है।