Two Wheeler Segment के स्कूटर सेगमेंट में अलग अलग माइलेज, फीचर्स और डिजाइन वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मिलती है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं TVS Jupiter के बारे में जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने के साथ साथ देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
यहां हम आपको इस स्कूटर के इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसके बेस मॉडल से लेकर इसके टॉप मॉडल तक की एक्स शोरूम, कीमत और ऑन रोड कीमत की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
TVS Jupiter Engine and Transmission
टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
TVS Jupiter Mileage
टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Jupiter Braking and Suspension System
टीवीएस मोटर्स ने इसके अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है जिसमें ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट और डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट भी मौजूद हैं। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में थ्री स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
TVS Jupiter Rivals
टीवीएस जुपिटर का मुकाबला इस 110 सीसी सेगमेंट के पॉपुलर स्कूटर Hero Maestro Edge 110, Honda Activa 6G, और Hero Pleasure Plus के साथ होता है।
टीवीएस जुपिटर की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसके बेस वेरिएंट से लेकर टॉप मॉडल तक की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत की कंप्लीट डिटेल।
TVS Jupiter all variants | Ex showroom Price | On Road Price |
Sheet Metal Wheel | Rs.69,990 | Rs.85,120* |
STD | Rs.73,671 | Rs.89,152 |
ZX | Rs.78,446 | Rs.94,382* |
Classic | Rs.80,316 | Rs.96,657* |
ZX Disc with IntelliGo | Rs.82,446 | Rs.98,764* |
ZX SmartXonnect | Rs.85,246 | Rs.1,01,830* |