TVS Apache Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors इस त्योहारी सीजन के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है। वहीं कंपनी की मशहूर स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR 160 को आप महज 10,999 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं।
कंपनी के इस नए ऑफर के अनुसार Apache RTR 160 की खरीद के लिए आपको महज 10,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा 5 सालों के लिए OD इंश्योरेंस पर आप पूरे 8,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं फाइनेंस पर कंपनी 19,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दे रही है।
Apache RTR 160 अपने सेग्मेंट में खासी मशहूर है, युवाओं को ये बाइक काफी पसंद आती है। इस बाइक में कंपनी ने 159.7 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 15.11 PS की पावर और 13.03 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 12.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये बाइक 55 से 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
भारतीय बाजार में ये बाइक कुल 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। ये बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 79,718 रुपये से लेकर 89,402 रुपये के बीच है। ये कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।