पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है, अब वाहन निर्माता कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही हैं। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors अपने मशहूर मोपेड XL100 पर खास ऑफर दे रही है। कंपनी ने इसके लिए स्पेशन फाइनेंस स्कीम लांच की है।
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने “बाय नाउ पे लेटर” स्कीम शुरू कि है। यानी कि यदि आप इस समय TVS XL100 खरीदते हैं और इसे फाइनेंस करवाते हैं तो इसकी EMI 6 महीने बाद से शुरू होगी। इस स्कीम के तहत केवल 75 प्रतिशत ही लोन आमउंट को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी की यह स्कीम 31 जुलाई तक ही लागू है।
हाल ही में कंपनी ने TVS XL100 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर पेश किया था। इसकी शुरूआती कीमत 42,362 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि नए इंजन अपडेट के साथ इसका माइलेज भी बेहतर हो गया है। कंपनी की दावा है कि यह मोपेट पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी।
कंपनी ने इस मोपेड में 99.7 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावां इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जो कि इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी (ETFi) से लैस है। यह इंजन 4.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
TVS XL100 में कंपनी ने ऑन बोर्ड डाइग्नोस्टिक्स इंडीकेटर जैसा फीचर भी दिया है, जो कि इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के पास ही लगाया गया है। यह मोपेड कुल 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 42,362 रुपये और मिड वैरिएंट की कीमत 43,602 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 43,932 रुपये तय की गई है।