TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है जिसे टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है जिसमें इसके फीचर्स से लेकर कलर थीम तक सभी चीजों को अपडेट किया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की एक्स शोरूम कीमत 1,30,590 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,51,923 रुपये हो जाती है। इस कीमत को जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक को खरीदने का आसान प्लान।

इस बाइक को खरीदने के लिए आपको डेढ़ लाख रुपये एक साथ खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक आपको 1,36,923 रुपये का लोन देगा जिसके बाद आपको 15,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे।

लोन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको हर महीने 4,399 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 36 महीने तक भरनी होगी। इस लोन अमाउंट पर बैंक ने ब्याज की दर 9.7 प्रतिशत वार्षिक तय की है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान पढ़ने के बाद आप इस बाइक के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 में 177.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस सिंगल सिलेंडर वाले इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। यह 17.02 पीएस की पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज को लेकर टीवीएस कंपनी दावा करती है कि ये अपाचे आरटीआर 180 स्पोर्ट्स बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ARAI ने इस माइलेज को प्रमाणित किया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है।

आवश्यक सूचना: टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपके सिबिल स्कोर या बैंकिंग में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक अपने अनुसार इन तीनों में किसी भी तरह का परिवर्तन कर सकता है।