देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपने व्हीकल लाइन अप की कीमतों को अपडेट किया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया था अब कंपनी ने Apache RTR 180 और 160 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। यह दोनों ही बाइक्स अपाचे सीरीज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक हैं, आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की गई है।
हमारे सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार TVS Apache RTR 180 की कीमत अब 1,05,000 रुपये तय की गई है जो कि पहले 1,03,950 रुपये थी। वहीं Apache RTR 160 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 98,050 रुपये हो गई है जो कि पहले 97,000 रुपये थी। इसके अलावां डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,01,050 रुपये तय की गई है जो कि पहले महज 1 लाख रुपये थी। इस हिसाब से दोनों बाइक्स की कीमत में तकरीबन 1,050 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
क्या हुआ है बदलाव: कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत के अलावां इनमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। Apache RTR 180 में कंपनी ने पहले की ही तरह 177.4cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 16.3 hp की दमदार पावर और 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर Apache RTR 160 में कंपनी ने 159.7cc की क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 15.1 hp की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं, इनमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं Apache RTR 180 में कंपनी ने पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक को बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया है। दोनों ही बाइक्स में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल किया गया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बेहतर बनाती है।